टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मार गिराए गए। इस ऑपरेशन में तीन जवान भी घायल हो गए। इस ऑपरेशन को पुलिस बल, स्पेशल टॉस्क फोर्स और बीएसएफ के जवानों ने अंजाम दिया।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एकबार फिर नक्सलवाद के खिलाफ सख्ती बरते जाने के संकेत दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। इस ऑपरेशन को अपनी जांबाजी से सफल बनाने में शामिल सुरक्षा बल के जवानों को बधाई देता हूं। ऑपरेशन को अंजाम देने में जो वीर जवान घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं।
अमित शाह ने आगे लिखा- सरकार की आक्रामक नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण मौजूदा वक्त में नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है। जल्द छत्तीसगढ़ और पूरा देश नक्सलवाद से मुक्त होगा।
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खैरागढ़ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए नक्सलवाद के खिलाफ सख्ती के संकेत दिए थे। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलवाद के खात्मे की डेड लाइन भी बताई थी।
अमित शाह ने जनसभा में लोगों को अपील करते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद कुछ हद तक बचा हुआ है। आप नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल दीजिए ताकि तीन साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म किया जा सके। केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी दावा किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई तेज हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर