रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने त्रिलोक सिंह (पप्पू) ढिल्लन को 2 मई तक रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया है।
बता दें पप्पू को एसीबी ने कल ही कोच्चि से हिरासत में लेकर आज रायपुर कोर्ट में पेश किया है। पिछले दिनों एसीबी ईओडब्लू की छापेमारी के दौरान वह घर पर नहीं मिला था। पप्पू को कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के करीबियों में गिना जाता है।
वहीं इसी घोटाले में बिहार से गिरफ्तार एपी त्रिपाठी को भी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एपी त्रिपाठी की 6 दिनों की ऱिमांड आज खत्म होने के बाद पेश किया था। कोर्ट ने उसे 9 मई तक तक रिमांड दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर