रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरु है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 66.87 % प्रतिशत मतदान हो चुकी है।

कहां कितना हुआ मतदान

  • बिलासपुर लोकसभा – 60.05 %
  • दुर्ग लोकसभा – 67.33 %
  • जांजगीर चम्पा लोकसभा – 62.44 %
  • कोरबा लोकसभा – 70.60 %
  • रायगढ़ लोकसभा – 75.84 %
  • रायपुर लोकसभा – 61.25 %
  • सरगुजा लोकसभा – 74.17 %