रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को छुट्टी की जानकारी अब पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। लोक शिक्षक संचालनालय ने सभी संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और सभी प्राचार्यों के लिए आदेश जारी किया है। लोक शिक्षक संचालक की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के अवकाश का डिजिटलाइजेशन करने के लिए विभागीय पोर्टल का निर्माण किया गया है। सभी अपना एडमिन यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर आपके संस्था-आहरण केंद्र में कार्यरत समस्त अंतर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों के सर्विसबुक से अर्जित अवकाश और अर्धवैतनिक अवकाश और अन्य अवकाश शासकीय अभिलेख के आधार पर उक्त विभागीय पोर्टल में दो दिन के भीतर अपडेट करें।

नीचें देखें आदेश…
