0 पेपर लीक के मास्टर माइंड की सरगर्मी से हो रही है तलाश

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नीट परीक्षा के पेपर लीक का जो प्रमाण चाहिए था, उसे लेकर बिहार के आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के प्रमुख नैय्यर हसनैन खान दिल्ली पहुंच गए हैं। वह उस बुकलेट का प्रमाण लेकर पहुंचे हैं, जिसके प्रश्नों के उत्तर रटकर बिहार में कई परीक्षार्थियों ने सवालों में घिरे नीट का पेपर दिया था।
रिपोर्ट में जलाए गए नीट यूजी प्रश्न पत्र-बुकलेट को नंबर के साथ रिपोर्ट में रखा गया है। वहीं अभ्यर्थियों की तरफ से दिए गए पोस्ट डेटेड चेक का जिक्र भी रिपोर्ट में किया गया है। 21 जून तक की जांच प्रगति की पूरी जानकारी रिपोर्ट में सबूतों और फैक्ट के साथ-साथ आरोपियों के इकबालिया बयानों का जिक्र भी है।
ये जानकारियां हैं EOU की रिपोर्ट में
नीट पेपर लीक की जांच में जुटी बिहार ईओयू ने विस्तृत जांच रिपोर्ट में कई रोचक तथ्य सामने आए हैं जिससे सरकार के माथे पर बल पड़ गए हैं। जांच रिपोर्ट में पेपर लीक के सारे सबूत पेश किए गए हैं और पूरे घटनाक्रम को जोड़कर प्रस्तुत किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी नैयर हसनैन खान ने अब तक की जांच के आधार पर शिक्षा मंत्रालय और एनटीए को जो विस्तृत रिपोर्ट सौंपा है उस पर स्टेटस इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट लिखा हुआ है।

इओयू की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है कि नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। ईओयू ने बताया है कि जब्त जले हुए प्रश्नपत्र की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। ईओयू की रिपोर्ट में जले हुए प्रश्न पत्र के अवशेष और बरामद 68 प्रश्नों की सूची भी संलग्न है।
नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शिक्षा मंत्रायलय को जो रिपोर्ट सौंपी है. उसमें जलाए गए नीट यूजी प्रश्न पत्र-बुकलेट को नंबर के साथ रिपोर्ट में रखा गया है। अभ्यर्थियों की तरफ से दिए गए पोस्ट डेटेड चेक का जिक्र, पेपर लीक माफिया ने जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया और उसे बाद में फॉर्मेट कर दिया गया, पैसे के लेनदेन को लेकर मिले सबूत और उन सभी लोकेशन के बारे में भी जानकारी रिपोर्ट में दी गई जहां अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और जवाब मुहैया कराए गए थे।
NEET के मूल प्रश्न पत्र और जवाब का हुआ मिलान
रिपोर्ट में NEET के मूल प्रश्न पत्र और जो जवाब वाले दस्तावेज मिले उनके मिलान को सही पाने का दावा है। EOU की रिपोर्ट के आधार पर आगे का फैसला केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय करेगा।
अब तक चार परीक्षार्थी हो चुके गिरफ्तार
बिहार ईओयू ने नीट पेपर लीक मामले में अपनी रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी दी है। इसमें कुल 13 आरोपित हैं। इसमें अब तक पेपरलीक में गिरफ्तार 4 परीक्षार्थियों समेत 13 आरोपितों के बयानों की प्रति भी दी गई है।
संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी
EOU ने पेपर लीक करने वाले संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। पटना, नालंदा, गया, नवादा जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया है। नगरनौसा के शाहपुर स्थित संजीव मुखिया के पैतृक गांव में भी पुलिस की दबिश है। संजीव मुखिया के खिलाफ इश्तहार और कुर्की जब्ती की प्रक्रिया पर भी पुलिस आगे बढ़ेगी। कोर्ट से प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे के एक्शन की तैयारी है। संजीव मुखिया के कई करीबियों से भी EOU ने पूछताछ की है।

पेपर लीक गिरोह का मुखिया कैसे बना संजीव मुखिया?
नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस को संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लुटन की तलाश कर रही है। संजीव मुखिया का नाम, साल 2010 से कई एग्जाम के पेपर लीक मामले में आता रहा है। संजीव मुखिया पहले बिहार के सबसे बड़े शिक्षा माफिया रंजीत डॉन के साथ काम करता था, फिर उसने खुद अपना गैंग बना लिया। हाल ही में BPSC एग्जाम का पेपर संजीव मुखिया और उसके गैंग ने लीक करवाया था. संजीव का बेटा डॉक्टर शिव कुमार उर्फ बिट्टू बीपीएससी एग्जाम पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ था, जो फिलहाल जेल में है। बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया के पेपर लीक का गैंग का नेटवर्क बिहार के नालंदा से ऑपरेट करता है और नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी लोक जन शक्ति पार्टी के टिकट पर 2020 में चुनाव लड़ चुकी है, पहले मुखिया भी रह चुकी हैं।
23 जून को होगा Re-NEET एग्जाम
एनटीए ने 1563 नीट परीक्षार्थियों के ग्रेस मार्क्स रद्द करके उन्हें री-नीट एग्जाम में बैठने का ऑप्शन दिया है। इसके अलावा वे बिना ग्रेस मार्क्स वाले स्कोर के साथ नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। री-नीट यूजी 23 जून को आयोजित किया जाएगा, रिजल्ट 30 जून को जारी किया जा सकता है, जबकि काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।