गुयाना। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले गुयाना में जमकर बारिश हुई। वीडियो स्टेडियम के बाहर से है। भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच पर बारिश का साया है। गुयाना में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। गुरुवार को भी मैच से पहले जोरदार बारिश हुई है। दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में ज्यादा बारिश होती है तो मैच को रद्द भी किया जा सकता है। यह मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाना है। रोहित शर्मा एंड कंपनी डिफेंडिंग चैंपियन से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है। पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ़्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। ऐसे में अगर मैच होने पर जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में 29 जून को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। अगर बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो टूर्नामेंट में रन रेट के आधार पर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। दक्षिण अफ्रीका पहली बार क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में फाइनल में पहुंची है। दूसरा सेमीफाइनल हर हाल में भारतीय समयानुसार रात 12.10 बजे तक शुरू होना है।

मैच के बीच में भी बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन बारिश की वजह से एक बार भी मैच रोकना नहीं पड़ा। भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होना है। 10 बजे टॉस होना था, लेकिन अभी तक टॉस नहीं हुआ है। यह मुकाबला भारत में राज 8 बजे से देखा जा सकेगा। एक्यूवेदर के अनुसार गुयाना में आज पूरे दिन बारिश होने की उम्मीद है। स्थानीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे (भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे) के बाद बारिश तेज होने की संभावना थी। हालांकि अभी बारिश नहीं हुई। स्थानीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे) बारिश की संभावना सबसे ज्यादा है। दोपहर 12 बजे के बाद बारिश कम होने की उम्मीद है। फिर भी बारिश की संभावना 30 फीसदी से ज्यादा है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए भी कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है। लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड मैच को पूरा करने के लिए लगभग 4 घंटे अतिरिक्त मिलेंगे। 10-ओवर प्रति टीम का मैच होना अनिवार्य है। अगर दोनों में से कोई भी पक्ष 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाता है तो मैच को रद्द माना जाएगा। अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि इंग्लैंड बाहर हो जाएगा। ग्रुप चरण और सुपर 8 में भारत टेबल टॉपर रहा है और टीम को इसी का फायदा मिलेगा।
हर घंटे बारिश की संभावना
11:00 AM (8:30 PM भारतीय समय) – बारिश की 75 प्रतिशत संभावना
12:00 PM (9:30 PM भारतीय समय) – बारिश की 49 प्रतिशत संभावना
1:00 PM (10:30 PM भारतीय समय) – बारिश की 34 प्रतिशत संभावना
2:00 PM (11:30 PM भारतीय समय) – बारिश की 34 प्रतिशत संभावना
3:00 PM (12:30 AM भारतीय समय) – बारिश की 40 प्रतिशत संभावना