नई दिल्ली। राजस्थान सरकार ने इस वर्ष अडानी ग्रुप को आवंटित नागौर जिले के 13 लाइम स्टोन ब्लॉक को रद्द कर दिया है। यह ब्लॉक अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट को ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित हुई थी, जिसे राजस्थान के खान एवं पेट्रोलियम विभाग ने रद्द किया है। राजस्थान सरकार ने नीलाम हुई खदानों पर यह दावा किया कि अन्य खदानों को मुकाबले अडानी समूह को आवंटित किए गए खदानों से बहुत कम बोली लगी।
बता दें कि, वर्ष 2023-24 में अडानी ग्रुप की कंपनी को नीलामी के माध्यम से लाइम स्टोन के 24 ब्लॉक मिले, जिससे कंपनी अपने सीमेंट के मार्केट को बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रही थी। वर्तमान में अडानी ग्रुप की अंबुजा कंपनी सीमेंट के कारोबार में देश की दूसरी बड़ी निर्माता कंपनी हैं।
सरकार के आदेश में यह उल्लेखित है कि नीलामी के बाद विभाग को अन्य ब्लॉक्स की तुलना में इस नीलामी से बहुत कम राजस्व प्राप्त हो रहा है। इन खदानों की बोली केवल 25.15 प्रतिशत रही, जिसे राजस्थान सरकार ने जनहित और राजस्व के नुकसान को देखते हुए 13 खदानों को रद्द कर दिया।