रायपुर। नए साल के पहले दिन ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अफसरों को कार्यालय में समय पर आने की नसीहत दे दी थी। इसका असर तो दूसरे ही दिन दिखने लगा था, जब देर से आने वाले वाले कर्मचारियों को समय पर पहुंचने का फरमान जारी कर दिया गया। अब बारी अफसरों की थी, जिन्हें पीएस टू सीएम सुबोध सिंह ने साफ हिदायत दे दी कि उन्हें भी समय पर आना है। फिर क्या था, आज सुबह अधिकांश अफसरों ने समय से पहले ही अपनी हाजिरी दे दी।
दरअसल बीते 2 जनवरी को जैसे ही देर से मंत्रालय पहुंचने वाले कर्मचारियों की सूची बननी शुरू हुई, कर्मचारियों ने विरोध जाताना शुरू कर दिया। इनकी दलील थी कि बसें देर से आने की वजह से उन्हें देर हो जाती है। इसके बाद अफसरों ने बस संचालक को टाइट किया। अब जब कर्मचारी समय पर आने लगे तो अफसरों को समय पर पहुंचने का निर्देश जारी कर दिया गया। आज उनका पहला दिन था, जिसके चलते आज यहां का नजारा बदला हुआ नजर आ रहा था। बड़ी संख्या में अफसर ड्यूटी के समय से पहले ही मंत्रालय में धमकने लगे। VIP गेट पर अफसरों की भीड़ जुट गई। सब एक दूसरे से पहले जाने की होड़ में लगे हुए थे।
गौरतलब है कि पिछली सरकार ने राज्य के विभागीय कार्यालयों में दो दिन के साप्ताहिक अवकाश के साथ ही ड्यूटी के लिए सुबह 10 से लेकर साढ़े 5 बजे तक का समय तय कर दिया था, मगर अफसरों के ढीले-वाले रवैये के चलते सब कुछ पहले की तरह ढर्रे पर चलने लगा। न तो अफसर और न ही कर्मचारी समय पर आते थे। इस वजह से आम लोगों के काम भी विलंब होने लगा। इसकी जानकारी प्रदेश के मुखिया को थी और उन्होंने आखिरकार समय को लेकर चर्चा छेड़ ही दी। उनकी नसीहत का ही असर है कि अब मंत्रालय-सचिवालय में आपको कर्मचारियों के साथ ही अफसर भी समय पर ड्यूटी बजाते हुए मिल जायेंगे।
इधर कलेक्टर ने भी जारी कर दिया फरमान
नवा रायपुर की तरह ही राजधानी रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने भी समय प्रबंधन को लेकर गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने रेडक्रॉस सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के अनुरूप सभी कार्यालयों के अधिकारी समय पर पहुंचे। प्रत्येक विभागीय अधिकारी निर्धारित समय 10 बजे से पहले कार्यालयों में पहुंचना सुनिश्चित करें। सप्ताह में दो दिन आमजनों से मुलाकात करें।
‘अफसर ग्रुप में भेजें अपन हाजिरी’
कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि सप्ताह में सोमवार एवं गुरूवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में बैठेंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति कार्यालयीन निर्धारित समय 10 बजे तक ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि कहा कि सभी पटवारियों की समीक्षा, माह के अंतिम सप्ताह में गुरूवार को शाम 4.30 बजे होगी। इसके लिए अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी फार्मेट तैयार कर लें। साथ ही माह के अंतिम सप्ताह में कृषि विभाग की बुधवार, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार, पंचायत विभाग की शुक्रवार, शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों की बैठक शनिवार को होगी।