रायपुर। गोलबाजार के मटका लाइन में रविवार की रात दो युवकों के विवाद के बीच फायरिंग हो गई। गोली चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर गोलबाजार और मौदहापारा पुलिस पहुंच गई। राहत की बात यह है कि इतनी भीड़ के बीच हुए फायरिंग के दौरान किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने मामले में मौदहापारा के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पिस्टल जब्त किया है।

गोलबाजार के हलवाई लाइन स्थित दरगाह हजरत सैय्यद कुतुब शाह वली में उर्स के दौरान रात को फायरिंग हुई। घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र की है, जहां युवकों के बीच हुए विवाद के चलते किसी ने गोली चला दी। उर्स के दौरान पुलिस की तैनाती क्षेत्र में की गई थी, बावजूद उसके युवकों ने गोली चला दी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों की पहचान की। दस स्पेशल टीमों का गठन कर जगह-जगह छापेमारी की गई और वारदात के 12 घंटों के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मो. कलीम के रूप में हुई और इनसे एक पिस्टल जब्त किया गया है।