रायपुर। गुढ़ियारी इलाके में दुस्साहसिक तरीके से लूट का मामला सामने आया है। दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर पर अकेली महिला को बंधक बनाकर आलमारी से 1 लाख नगदी और सोना, चांदी के जेवर कुल 8 लाख को लूट कर ले गए।

पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर सुखराम नगर गोगांव की रहने वाली टीकेश्वरी चौहान के घर दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जबरन घर में घुस कर टीकेश्चरी को घर में अकेला देख उसे बंधक बना लिया। हाथ को बांध कर चाकू दिखाकर डराया धमकाया गया। फिर कमरे में रखे आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे साोना, चांदी के जेवर और लॅाकर में रखे 1 लाख रूपए को लूट कर वहां से फरार हो गए। टीकेश्वरी चौहान ने इसकी रिपोट शाम गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331-3, 309-6 के तहत अपराध दर्ज किया है।