टीआरपी डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें हैं।

इस टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन वापसी की, तो कुछ दिग्गजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ अनुभवी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

आइए नजर डालते हैं 5 दिग्गज क्रिकेटरों पर, जो इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

1. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट इस टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 68 और अफगानिस्तान के खिलाफ 120 रन की शानदार पारियां खेली। हालांकि, उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने खुद इन खबरों को नकारा था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

2. मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)

37 वर्षीय बांग्लादेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद खराब रहा है। भारत के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 2 रन बना सके। उनकी गिरती फॉर्म और बढ़ती उम्र को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

3. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अभी भी टीम के अहम खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 32 नाबाद रन बनाए और गेंद से 1 विकेट भी लिया। हालांकि, मैक्सवेल 36 साल के हो चुके हैं और उनकी फिटनेस भी अब पहले जैसी नहीं दिख रही। ऐसे में संभावना है कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

4. फखर जमां (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के विस्फोटक ओपनर फखर जमां चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। उन्होंने टूर्नामेंट छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी, जिससे संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं।

उन्होंने लिखा पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। बदकिस्मती से मैं टूर्नामेंट से बाहर हो गया, लेकिन यह सिर्फ एक नई शुरुआत है। वापसी और भी मजबूत होगी। इस पोस्ट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि फखर जल्द ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

5. रोहित शर्मा और विराट कोहली (भारत)

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास की अटकलें लगातार लगाई जा रही थीं, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम की कप्तानी जारी रख सकते हैं। विराट कोहली का भी लक्ष्य अगले वनडे विश्व कप तक क्रिकेट खेलना है।