महासमुंद। जिले के बसना ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़े साजापाली में परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, हालांकि कुछ ही समय बाद इसे डिलीट भी कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और परीक्षा केंद्र के केन्द्राध्यक्ष पंचानंद ठाकुर को हटा दिया गया। लेकिन अभी भी मामले में ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े साजापाली में 8 कमरों में परीक्षा संचालित हो रही हैं । एक दिन में दसवीं और एक दिन बारहवीं की परीक्षा होती है। वायरल वीडियो में दो शिक्षक दिखाई दे रहे थे जो ब्लैक बोर्ड में प्रश्न पत्र के उत्तर को लिखकर परीक्षार्थियों को नकल करवा रहे हैं। शिक्षकों ने नकल कराने के लिए पहले से ही प्रश्न पत्र लाया था। उपलब्ध कराए गए पेपर को फाड़कर किचन के डस्टबीन में फेंक दिया गया।

प्रशासन हरकत में, जांच टीम गठित

यह वीडियो एक दिन पुरानी बताई जा रही है। सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए। डीईओ ने तत्काल जांच टीम गठित की। जांच समिति में बसना एसडीएम मनोज खांडे, बसना बीईओ जे आर डहरिया, छात्रावास अधीक्षिका और तहसीलदार अर्पणा कुर्रे शामिल थे।

कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी

सोमवार को टीम जांच करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेसाजापाली स्कूल पहुंची और जांच में यह बात सही मिली। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सख्त निर्देश दिये हैं कि कहीं भी नकल का प्रकरण सामने आए तो अधिकारियों की खैर नहीं रहेगी। बावजूद इस तरह की लापरवाही से सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया में परीक्षा केन्द्र में नकल कराने की वीडियो मीडिया वायरल हो गई। बाद में उस वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया है। इस मामले में अभी जांच जारी है।

बहरहाल, बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने बताया कि सामूहिक नकल चलाये जाने की ख़बर मिलते ही उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बड़े साजापाली हायर सेकेण्डरी स्कूल गया था। केन्द्राध्यक्ष सहित दो व्यक्ति का बयान लिया गया है। प्रतिवेदन तैयार करके जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा।