रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (Health and Panchayat Minister TS Singhdev) ने नेत्रदान की घोषणा कर एक मिसाल कायम की है। मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdev) अपने कुशल व्यवहार और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के नेत्रदान की घोषणा खूब सुर्खियां बटोर रही है।

मंत्री सिंहदेव (Minister TS Singhdev) ने कहा कि मृत्यु के बाद भी यदि हमारा शरीर किसी के काम आ सके तो यह संतोष की बात है। नेत्रदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है। इसमें एक छोटा सा कट लगाकर केवल आंख का कार्निया निकाला जाता है। इसमें किसी भी तरीके से आंख या शरीर क्षत-विक्षत नहीं होता। नेत्रदान के बाद आपकी आंखें किसी और की भी जिंदगी रोशन कर सकती हैं।
बता दें कि मंत्री सिंहदेव (Minister TS Singhdev) प्रदेश में लोगों को नेत्रदान के लिए जागरुक करना चाहते हैं। लोगों से नेत्रदान की अपील करने से पहले उन्होंने खुद अपनी आंखों को दान करने का फैसला लिया, ताकि किसी की अंधेरी दुनिया रोशन हो सके।