Assembly Elections : BJP ने हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया 62 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिली टिकट
Assembly Elections : BJP ने हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया 62 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिली टिकट

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद हिमाचल में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सेराज सीट से लडे़ंगे तो अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया गया है। अनुराग के ससुर गुलाब सिंह को भी टिकट से वंचित रहना पड़ा है। दोनों को 2017 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

देखें उम्मीदवारों की लिस्ट