पलारी। अंधाधुंध कमाई की होड़ में बसों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते बसों की दुर्घटना की खबरें लगातार मिल रही है। यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा को ताक में रखकर बसों को दौड़ाया जा रहा है।

ताजा मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी में हादसा हो गया। तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे नहर में जा गिरी। हादसे में चार-पांच लोग घायल हुए हैं। सभी यात्री बाल-बाल बचे।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर तीन बजे रिया ट्रेवल्स की बस सवारी लेकर गिधपुरी से बलौदा बाजार जा रही थी। इस दौरान बस रायपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार यात्री बाल-बाल बचे। वहीं 4-5 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस बस में फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार तेज थी इस वजह से वह अनियंत्रित हो गई। ग्रामीणों ने नहर में कूदकर सवारियों को बाहर निकाला। बस में करीब 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। दो से तीन लोगों को मामूली चोट आई है, जो खुद से अपने गंतव्य की ओर चले गए। वहीं बस चालक की तलाश की जा रही है उसके मिलने के बाद ही हादसे के सही कारण का पता चल सकेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर