टीआरपी डेस्क। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के वजह से सभी लोग अपने घरों में ही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संविधान के रचियता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्होंने ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।इस वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा बाबा साहब अमानवता की हर चीज को नकारते थे, उन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारत के लिए नई नीतियां, नया विजन दिया। बाबा साहब ने हमेशा समानता की बात की, जिसमें मानव की समानता से लेकर कानून की समानता तक की बात थी।
बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। #AmbedkarJayanti pic.twitter.com/ddDiD8HAe5
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2020
राष्ट्रपति कोविंद ने भी किया नमन
राष्ट्रपति कोविंद ने भी बाबा साहब को याद करते हुए ट्वीट कर नमन किया। उन्होंने लिखा बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! हमारे संविधान-शिल्पी डॉक्टर आंबेडकर, न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे। आइए, हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें।
अमित शाह ने किया याद
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी बाबा साहब को याद करते हुए लिखा भारत को एक सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी संविधान देकर बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनों को साकार कर सके। ऐसे महान राष्ट्रसेवक भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।