नई दिल्ली। 1 February कल से यानी 1 फरवरी 2021 से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम और एटीएम से पैसा निकालने जैसे नियम शामिल है।


आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में..

बदल सकते हैं सिलेंडर के दाम

1 फरवरी से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा। हालांकि, बीते साल दिसंबर में 2 बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ चुकी हैं। इस साल जनवरी में कंपनियों ने दाम नही बढ़ाए थे। अब फरवरी महीने में देखना होगा की कंपनियां दाम बढ़ाती है या नहीं। हर महीने की पहली तारीख को कंपनिया रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं।

नहीं निकाल पाएंगे इन एटीएम से पैसा

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक फरवरी से अपने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। पीएनबी ने देशभर में बढ़ते एटीएम ( ATM) फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा सराहनीय कदम उठाया है। अगर आपका भी पीएनबी में बैंक खाता है तो ये आपके लिए काम की खबर है। 1 फरवरी से पीएनबी ग्राहक गैर ईएमवी (EMV) एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

इन प्रोडक्ट की कीमतों पर असर

1 फरवरी को पेश किए जाने वाले आम बजट में कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती कर सकती है, जिसमें फर्नीचर के कच्चा माल, तांबा भंगार, कुछ रसायन, दूरसंचार उपकरण और रबड़ उत्पाद शामिल हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पॉलिश किए गए हीरे, रबड़ के सामान, चमड़े के कपड़े, दूरसंचार उपकरण और कालीन जैसे 20 से अधिक उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती की जा सकती है। इसके अलावा फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल होने वाली कुछ बिना रंदी लकड़ियों और हार्डबोर्ड आदि पर सीमा शुल्क पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।

शुरू हो सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

1 फरवरी से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो सकती है। एयर इंडिया एक्सरप्रेस ( Air India Express) ने 1 फरवरी से नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ऐलान किया है। एयर इंड‍िया 1 फरवरी से 27 मार्च 2021 के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना फ्लाइट शुरू करेगी। इस रूट के अलावा कुवैत से विजयवाड़ा, हैदराबाद, मैंगलोर, त्रिची, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि के लिए विमान सेवाएं शुरू होगी।

फिर से शुरू होगी रेलवे की ई-केटरिंग सर्विस

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। कोरोना वायरस के कारण पिछले 10 महीने से बंद भारतीय रेलवे की ई-केटरिंग सेवा फिर से शुरू हो रही है। भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है।

हालांकि यह सुविधा अभी चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर ही उपलब्ध हो पाएगी। आईआरसीटीसी ई कैटरिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यात्री अपने खाने की बुकिंग कर सकेंगे। यात्रियों को अपने पीएनआर नम्बर, ट्रेन नम्बर, सीट नम्बर जैसी जरूरी जानकारी होती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…