रायपुर। राजधानी रायपुर में कमल विहार के सेक्टर 1 में ठेकेदार द्वारा संचालित मिक्सर प्लांट के चलते आसपास के इलाके में धूल फैल रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां के लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अनेक पत्र लिखे, मगर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है।

विवादों से रहा है कमल विहार का नाता

आरडीए का प्रोजेक्ट कमल विहार शुरू से ही विवादों में रहा है। यहां के रहवासियों ने अदालत में लंबी लड़ाई के बाद जीत हासिल की, बावजूद इसके उनकी समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला यहां के सेक्टर वन में संचालित मिक्सर प्लांट को लेकर है। जिसे आसपास के निर्माण कार्य में के लिए किसी जैन नामक ठेकेदार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस विशालकाय सीमेंट कांक्रीट मिक्सर प्लांट के चलने से आसपास के इलाके में पूरे वक्त धूल उड़ती रहती है। जिससे लोग काफी परेशान हैं।

शिकायतों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

कमल विहार रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि अब तक अनेक शिकायतों के बावजूद मिक्सर प्लांट के संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में आर डी ए के अधिकारियों को अनेकों बार पत्र लिखे गए और प्रत्यक्ष मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग भी की गई मगर अधिकारियों ने गोलमोल जवाब देकर मामले को टाल दिया। कुछ दिनों पहले ही एक कार्यक्रम में कमल विहार पहुंचे इलाके के विधायक सत्यनाायण शर्मा को भी यहां की कमेटी ने शिकायत पत्र सौंपा है।

ऑक्सीजोन को भी नहीं छोड़ा

कमल विहार के सेक्टर वन में जिस इलाके पर यह सीमेंट मिक्सर प्लांट लगा है उसके पास ही लंबे चौड़े भूभाग पर अब्दुल कलाम के नाम पर ऑक्सीजोन का निर्माण किया गया है, मगर मिक्सर प्लांट के चलते ऑक्सीजोन में लगे पेड़ों पर धूल की पर्त जम रही है। यहां के रहवासियों का कहना है कि इस प्रदूषण के चलते यहां बड़ी संख्या में यहां लगे पेड़ पौधे नष्ट हो चुके हैं, वहीं धूल से लोगों को सांस संबंधी रोग के होने का खतरा बढ़ गया है।

सीईओ ने जारी किया दिशा निर्देष

टीआरपी न्यूज़ ने इस संबंध में आर डी ए के सीईओ अय्याज तंबोली से बात की, तो उन्होंने बताया कि उन्हें मिक्सर प्लांट के बारे में शिकायत पत्र मिला है, जिसके संबंध में उन्होंने अपने अधीनस्थ को निर्देशित कर दिया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीपीसीबी ने लिया संज्ञान

इस मामले को लेकर जब टीआरपी न्यूज़ ने पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कश्यप से पूछा तो उनका कहना था कि कमल विहार में मिक्सर प्लांट चलाए जाने की जानकारी हाल ही में उन्हें मिली है। जिसके बाद उन्होंने संबंधित कंपनी को नोटिस भेजने और वस्तुस्थिति का पता लगाने को कहा है। अगर प्लांट से प्रदूषण फैलता है तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…