टीआरपी डेस्क। पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों की मतगणना में कुछ सीटों पर विशेष तौर पर नजरें जमी हुई हैं। टॉलीगंज भी इसमें से एक ऐसी ही सीट है, जहां से बीजेपी की तरफ से केद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो चुनाव मैदान में हैं। यहां तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप बिस्वास फिलहाल अच्छी खासी बढ़त हासिल कर ली है। ताजा अपडेट के मुताबिक उन्होंने करीब 37 हजार वोट से बढ़त बना ली है।

टॉलीगंज में TMC के अरूप बिस्वास को अभी तक कुल 73 हजार 754 वोट मिले हैं। वहीं बाबुल सुप्रियो के खाते में 36 हजार 496 वोट आए हैं। वहीं सीपीएम के देबदूत घोष को 27 हजार 830 वोट मिले हैं।