नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान, राज्य कार्यकारिणी गठन पर चर्चा हो रही है, बैठक दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में हो रही है। तो वहीं ये भी खबर छनकर आ रही है कि अमित शाह दिसंबर तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे।

महाराष्टÑ,झारखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी अभी राष्टÑीय अध्यक्ष बदलने के मूड में नहीं है।अलबत्ता संगठन के चुनाव पार्टी की सभी राज्य इकाइयों में होने हैं। इसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा।

कल भी हुई थी बैठक:

इससे पहले अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य प्रमुखों सहित पार्टी शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई थी, जिसमें संगठनात्मक चुनावों, सदस्यता अभियान और अन्य संबंधित मुद्दों जैसे कि उनके उत्तराधिकारी को खोजने के लिए किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई थी।

बैठक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव और जेपी. नड्डा के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख भी शामिल थे। बैठक में पार्टी में विभिन्न पदों को भरने के लिए नए नेताओं का चुनाव करने की उम्मीद जताई गई।

शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बनी समिति:

बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया। यह समिति नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाएगी।

भूपेंद्र यादव ने कहा था कि चौहान सदस्यता अभियान के समन्वयक होंगे। पार्टी नेता दुष्यंत गौतम, सुरेश पुजारी, अरुण चतुर्वेदी और शोभा सुरेंद्रन सह-समन्वयक के रूप में उनका सहयोग करेंगे। समिति की बैठक जल्द ही होगी, जिसमें सदस्यता अभियान की तिथियां और कार्यक्रम तय होंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।