नई दिल्ली। Copa Cup Final Match Argentina vs Brazil : साल 1993 के बाद एक बार फिर अर्जेंटीना ने कोपा कप जैसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया है. अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया, ब्राजील के शहर रिओ डि जिनेरियो के शानदार मारकाना स्टेडियम में खेले गए। इस मैच का रोमांच पूरी दुनिया में इसलिए था, क्योंकि दुनिया के दो बड़े खिलाड़ी लियानेल मैसी और नेमार आमने सामने खेल रहे थे। हालांकि इन दोनों में से कोई भी अपनी टीम के लिए गोल नहीं कर पाया.

मैच में एक मात्र गोल हुआ, जो एंजेल डि मारिया (Angel Di Maria) ने किया जो मैच के 22वें मिनट में ही हो गया. एंजेल डि मारिया इस गोल में उनका सहयोग रोडरिगो डि पाल ने किया। इसके बाद दोनों टीमें संघर्ष करती रहीं, लेकिन कोई गोल नहीं हो पाया। अर्जेंटीना को 28 साल बाद जीत दिलाने में सफल हुआ, टीम ने पिछली बार 1993 में यह खिताब जीता था।

यह भी पढ़ेंःEuro final- 2020 – 60 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची ये टीम

संन्यास के बाद वापसी के लिए राष्ट्रपति ने मनाया

स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम 2015 और 2016 में 2 बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पाई थी। इसके बाद कोपा अमेरिका में लगातार दो फाइनल हारने के बाद मेसी ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया. उस समय सिर्फ 29 साल के मेसी को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए राष्ट्रपति ने मनाया। इस बार एंजेल डि मारिया ने मेसी का सपना पूरा कर दिया. मेसी ने अपना पहला मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/कोपा अमेरिका) जीता हैं।

9 खिलाड़ियों को दिखाया गया पीला कार्ड

मैच के दौरान 60 फीसदी समय गेंद ब्राजील के पाले में रही और उसके खिलाड़ियों ने 13 शॉट भी दागे लेकिन गोल करने से चूक गए.दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे आगे निकलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. मैच में तनातनी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अर्जेंटीना के पांच और ब्राजील के चार खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया गया.

ब्राजील की टीम करती रही कोशिश

अर्जेंटीना पहले हाफ में ही बढ़त लेने में कामयाब रहा, इसक बाद ब्राजील की टीम बराबरी करने की कोशिश करती रही, लेकिन उसे कामयाबी हाथ नहीं लगी. मैच का समय समाप्त हो रहा था और ब्राजील की टीम लगातार हमले पर हमले कर रही थी, लेकिन अर्जेटीना की टीम ने उसकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर