नई दिल्ली। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से लगातार नुकसान और खराब होते हालातों की खबरों के बीच एक अच्छी खबर है।दरअसल लॉकडाउन के बीच फ्रांस की Total SA ने अडानी ग्रुप में 3707 करोड़ के निवेश को हामी भरी है। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ इस डील में दोनो कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 होगी। इस डील के तहत देश के 11 राज्यों में सोलर एनर्जी का संचालन किया जाएगा।

2030 तक सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बनने का लक्ष्य

अडानी ग्रुप का कहना है कि 2025 तक वो सोलर एनर्जी में और 2030 तक सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बनने का लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं। और ये डील इसी दिशा में रखा गया एक कदम है। आपको मालूम हो कि भारत 2025 तक 25 गीगावाट की क्षमता तक पहुंचने के लिए काम कर रहा है।

एजीईएल की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियों में अभी 6 गीगावाट के प्रोजेक्ट हैं। कंपनी ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के 8 गीगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट के टेंडर के लिए भी बिडिंग की है। वहीं दूसरी ओर टोटल एसए फ्रांस की एक बड़ी कंपनी है और दुनिया के 130 देशों में ये अपना बिजनेस करती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net