रायपुर। सरकारी मेडिकल कॉलेजों ( Government medical colleges ) में ऑल इंडिया कोटा की 20 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए 27 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीयन ( Online registration ) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

ऑल इंडिया कोटा सीट ( All India Kota Seat ) पर होने वाली फर्स्ट राउंड काउंसिलिंग के बाद राज्य कोटा की 80 प्रतिशत सीट पर काउंसिलिंग होगी। फिलहाल राज्य कोटा के शेड्यूल के लिए छात्रों को इंतजरा करना होगा।

27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पंजीयन

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ( Directorate of medical education ) राज्य कोटा सीट और निजी कॉलेजों की मैनेजमेंट कोटा सीट पर काउंसिलिंग कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करवाता है। ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक फर्स्ट राउंड काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पंजीयन, इसी दौरान चॉइस फिलिंग करनी होगी। सीटों का आबंटन 3 नवंबर को होगा। 6 से 12 नवंबर तक छात्रों को कॉलेज पहुंचकर प्रवेश लेना होगा। इसके बाद राज्य कोटा का फर्स्ट राउंड होगा।

सीट आवंटन 23 नवंबर को होगा

फिर ऑल इंडिया कोटा ( All India Kota Seat ) की सेकंड राउंड काउंसिलिंग के लिए पंजीयन करने 18 से 22 नवंबर तक का समय दिया गया है। सीट आवंटन 23 नवंबर को होगा। 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रवेश लेना होगा। 10 से 14 दिसंबर तक खाली रह गई सीटों पर मॉप अप राउंड (तीसरी काउंसिलिंग) होगा। खाली रह गई ऑल इंडिया कोटा सीट राज्य कोटा में कंवर्ट होंगी।

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को छोड़ सभी में प्रवेश

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को छोड़ सभी में प्रवेश की अनुमति केंद्र सरकार और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने राज्य के सभी सरकारी और दो निजी मेडिकल कॉलेजों की सभी सीटों पर प्रवेश की अनुमति जारी कर दी है। यानी कुल 970 सीटों में इस वर्ष छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने खोज निकाला कोरोना वायरस के शरीर में घुसने का चोर रास्ता

सलाम भारतीय रेलवे: बच्ची को किडनैपर से छुड़ाने 260 किमी तक दौड़ी ट्रेन

School Re-Opening : स्कूल खुलते ही कोरोना से कई बच्चे संक्रमित, राज्य सरकार ने आनन-फानन में स्कूलों को बंद करने का लिया फैसला

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।