IND vs ENG, 3rd Test: भारत की पारी लड़खड़ाई, 78 रनों पर ऑलआउट, इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत

हेडिंग्ले। IND vs ENG, 3rd Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच पटौदी ट्रॉफ़ी के लिए चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही झटका लगा। पिछले मैच के हीरो रहे केएल राहुल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये।

इसके बाद उतरे चेतेश्वर पुजारा भी टिक कर नहीं खेल पाये और केवल 1 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं भारतीय टीम को पहली पारी में केवल 78 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड की पहली इनिंग शुरू हो गई है। रोरी बर्न्स और हसीब हमीद की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है।

विराट कोहली, रहाणे, पंत कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 78 रनों पर सिमट गई। रोहित शर्मा और रहाणे को छोड़कर कोई खिलाड़ी दहाई अंक को भी नहीं छू सका। टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी के मामले में यह सातवां सबसे न्‍यूनतम स्‍कोर है। खास बात यह है कि छठे और पांचवें स्‍थान पर भी भारत ही है। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन और क्रेग ओवर्टन ने 3-3 विकेट लिये। बाकी टीम को दूसरे गेंदबाजों में समेट दिया।

कोहली को एंडरसन ने 7वीं बार किया आउट

कप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 21 रन कर दिया। कोहली ने सात रन बनाए। यह 7वां मौका था जब एंडरसन ने कोहली को टेस्ट में आउट किया। रोहित और रहाणे ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने बेहद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और इस बीच इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कमजोर कड़ी सैम करेन के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट लगाए।

रहाणे ने भी किया निराश

रहाणे ने इस तेज गेंदबाज पर दो जबकि रोहित ने सुबह के सत्र का एकमात्र चौका जड़ा। रहाणे ने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में रोबिन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। एंडरसन की अगुआई में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर