टीआरपी डेस्क। डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर हैंडल पर लगे प्रतिबन्ध के बाद पीएम नरेंद्र मोदी फॉलोअर्स की रेस में सभी राजनेताओं से आगे निकल गए हैं। जबकि इसके पहले डोनाल्ड ट्रम्प सबसे आगे थे।

आपको बता दें कि अमेरिकी संसद में अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में ट्विटर ने ट्रंप का हैंडल सस्पेंड किया। यह घटना तब हुई जब जो बाइडन की जीत पर मुहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया चल रही थीं।

मोदी VS ट्रंप-

ट्विटर पर अब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 64.7 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। वहीं ट्रंप के अकाउंट को 88.7 मिलियन लोग फॉलो करते थे। ट्विटर ने अमेरिकी संसद में हुए हिंसा और उकसावे के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को पहले ब्लॉक किया। फिर उनके हैंडल को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया।

बराक ओबामा VS जो बाइडेन –

वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्विटर पर 127.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ओबामा भी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेताओं में शामिल हैं। फिलहाल वह अभी किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए उन्हें सक्रिय राजनेता की कैटेगरी में नहीं गिना जा सकता। इसी के साथ ही अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के अब तक ट्विटर पर 23.3 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…