नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) की अहम बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। केंद्र सरकार (central government) ने ई- सिगरेट को पूरी तरह से बैन कर दिया है। वहीँ इसके अलावा मोदी सरकार ने रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का फैसला किया है।

केंद्र सरकार (central government) के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस बार रेलवे के 11 लाख 52 हजार कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया जाएगा। इस पर रेलवे को 2024 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके साथ ही मोदी सरकार ने ई-सिगरेट कप पर बैन लगा दिया है। भारत में ई-सिगरेट को बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।