टीआरपी डेस्क। परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘The Girl on the Train‘ 26 फरवरी को Netflix पर रिलीज होने जा रही है। उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर सीधे रिलीज़ होने वाली फिल्मों के बैंड वैगन में शामिल हो गई है। जिसका टीजर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम में शेयर किया है। उनकी यह फिल्म पौला हॉकिन्स की 2015 की बेस्टसेलर, द गर्ल ऑन द ट्रेन की रिमेक है। जो रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित की गई है।

https://twitter.com/NetflixFilm/status/1349223520136429569?s=20

फिल्म मीरा (परिणीति) के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। एक दिन, वह साधारण से कुछ देखती है जो उसे हैरान करता है। फिल्म उसकी इसी यात्रा को बताती है क्योंकि वह सच्चाई को जानने की कोशिश करती है। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी और अविनाश तिवारी भी हैं।

वहीं फिल्म की शूटिंग के बाद, परिणीति ने अपना अनुभव सोशल मीडिया के ज़रिये लोगो से साझा किया। उन्होंने इसे “जीवन बदलने वाला” अनुभव बताते हुए कहा कि यह किरदार उन्हें हमेशा याद रहेगा।

उन्होंने आगे लिखा, “तो, मैं द गर्ल ऑन द ट्रेन ( The Girl on the Train ) को खत्म करने के 7 सप्ताह के बाद लंदन छोड़ रहीं हूं। यह शब्द मुझे असफल कर हैं। भावनाएं मुझे अभिभूत कर हैं। यह एक ऐसी फिल्म है, जो पहली बार खत्म होने के बाद मेरे साथ रही। यह ” चरित्र जो मेरे अंदर स्थायी रूप से रहेगा। मुझे उसकी याद आती है। मुझे उसकी भूमिका निभाने की याद आती है। मुझे लगता है कि मैं बड़ी हो गई हूं। मुझे बहुत अच्छा लगता है। लेकिन सबसे ज्यादा, मैं आभारी महसूस करती हूं। जीवन बदल रहा है, एक ख़ामोशी में … “

उन्होंने कहा, “मैं इसे लिखते हुए मुस्कुरा रही हूं, और इसके साथ, मैं घर वापस आ गई हूं – आगे देख रही हूं, मेरा दिल भरा हुआ है …”

आपको बता दे, परिणीति फिल्म में एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म मई 2020 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण थिएटर बंद थी। जिसके कारण रिलीज में देरी हुई, जो अब 2021 में Netflix में देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही परिणीति बैडमिंटन विजेता साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…