रिलायंस
image source : google

टीआरपी डेस्क। देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries की 44वीं सालाना जनरल मीटिंग आज हो रही है। यह मीटिंग दोपहर 2 बजे से शुरू हुई थी। इस बार कोरोना की वजह से यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और दूसरे ऑडियो-विजुअल तरीके से आयोजित की गई है। इसमें 5G को लेकर भी कंपनी ने घोषणा की है। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट का आदेश: 31 जुलाई तक सभी बोर्ड मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी करें परिणाम

नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। एंड्रायड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है। यह बेहद किफायती होगा और 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से बिक्री शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि देश को 2G मुक्त 5G युक्त बनाना हमारा लक्ष्य है।

Jio देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म

मुकेश अंबानी ने 44वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आरआईएल ने एक साल में सबसे ज्यादा पूंजी जुटाई है। उन्होंने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। ग्लोबल न्यू एनर्जी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया न्यू एनर्जी एरा में प्रवेश कर रही है। 2021 में रिलायंस New Energy BIZ लॉन्च करेगी, जिसमें रिलायंस लीडर होगी। 4 गीगा फैक्ट्री की स्थापना करेंगे, रिन्यूबल एनर्जी में 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे।

यह भी पढ़े: डेल्टा प्लस वैरिएंट चिंताजनक पर इसकी वजह से तीसरी लहर के आने का कोई सबूत नहीं- टॉप जीनोम सीक्वेंसर

Google और Jio टीम ने मिलकर बनाया ‘जियो फोन नेक्स्ट’ 

इसके साथ ही मुकेश अम्बानी ने आगे कहा कि गूगल और जियो टीम ने नया फोन ‘जियो फोन नेक्स्ट’ डेवलप किया है। उन्होंने कहा कि गूगल और जियो ने संयुक्त रूप से जियो फोन नेक्स्ट बनाया है। यह पूरी तरह फीचर स्मार्ट फोन है, जिसे गूगल और जियो ने बनाया है। बता दें, भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे।

यह भी पढ़े: JEE Main 2021: JEE छात्रों के लिए अच्छी खबर, 17 जुलाई को होगी परीक्षा…14 अगस्त तक आयेगा रिजल्ट

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया। हालांकि, अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी। जियो-गूगल का एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट गेम चेंजर साबित होगा। यह उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2G मोबाइल सेट हैं। तेज स्पीड बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन करोड़ों नए ग्राहकों से रिलायंस जियो की झोली भर सकता है।

यह भी पढ़े: JEE Main 2021: JEE छात्रों के लिए अच्छी खबर, 17 जुलाई को होगी परीक्षा…14 अगस्त तक आयेगा रिजल्ट

लाखों नए यूजर्स के लिए नई संभावनाएं 

बता दें, बीते साल ही रिलायंस जियो ने गूगल संग साझेदारी की घोषणा की थी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा था कि हमारा अगला कदम गूगल और जियो के साथ मिलकर बनाए गए एक नए किफायती जियो स्मार्टफोन के साथ शुरू होता है। यह भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी।

यह भी पढ़े: एम्स ने बताए 3 मंत्र, इससे आपको छू भी नहीं सकती कोरोना की तीसरी लहर

भारत को 2G मुक्त 5G युक्त बनाना 

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 5G इको सिस्टम विकसित करने के और 5G उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं। जियो न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है। जियो डाटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है। पिछले साल के मुकाबले यह 45 फीसदी अधिक है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर