रायपुर। कोरोना वायरस से बचने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा उपकरणों की जरूरत है। खास तौर पर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए। जो डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ अस्पतालों में जरूरी सेवा में लगे हैं, जब वे कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेंगे, तो वह संक्रमित मरीजों सहित अन्य का इलाज कर सकेंगे। ऐसे में राजधानी रायपुर के रोटरी रॉयल क्लब ने राजधानी के एम्स अस्पताल में काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए 2100 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) उपलब्ध कराए। जिसकी कीमत 21 लाख रुपए है।

रोटरी रॉयल रायपुर के प्रेसीडेंट इरफान बुखारी व सेकरेटरी सोम अग्रवाल ने बताया कि पीपीई किट कोरोना वायरस के उपचार में लगे डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की रक्षा करता है। देश में बड़े पैमाने पर पीपीई किट की जरूरत है। ऐसे में बड़ी संख्या में पीपीई उपकरण उपलब्ध होने पर डॉक्टरों और नर्सों को मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। देशभर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में पर्याप्त सुरक्षा उपकरण कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए बेहद महत्तवपूर्ण है।

पीपीई किट के मिलने से स्वास्थ्यकर्मियों को काफी मदद मिलेगी। इस किट के लिए एम्स अस्पताल रायपुर प्रबंधन ने रोटरी रॉयल क्लब का आभार व्यक्त किया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में है। अबतक कुल 10 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 9 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।