स्पोर्ट्स डेस्क : न्युज़ीलैंड के विरुद्ध T20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज शाम रांची में होने जा रहा है। नए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से पटखनी दी। आज के मैच में भारत के पास इस तीन मैच का सीरीज़ में 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज़ पर कब्जा करने का मौका है। आज का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से रांची में खेला जाएगा।

पहले मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के शानदार पारी और डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की नियंत्रित गेंदबाजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मैच में जीत दर्ज़ करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध सभी प्रारूपों में लगातार हार के क्रम को तोड़ा।

फिर से चमकेगा तीसरे क्रम पर सूर्य

इस सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर तीसरे क्रम में बल्लेबाज़ी का मौका सूर्यकुमार यादव को दिया गया। और इसका फायदा उठाते हुए युवा खिलाड़ी ने शानदार पारी खेली। और 42 गेंद खेलकर 62 रन बनाए। आज के मैच में भी सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम पर ही बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे।

भुवनेश्वर और अश्विन दिखाएंगे गेंदबाज़ी का जौहर

T20WC में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खराब गेंदबाज़ी के कारण भुवनेश्वर प्लेयिंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद इन्हें रोहित और राहुल के नए मैनेजमेंट ने मौका दिया है। और इस मौके को भंजाते हुए भुवनेश्वर जयपुर में उन्होंने स्विंग का लाभ लिया और 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए और बल्लेबाज डेरिल मिचेल को बोल्ड किया। अश्विन ने भी शानदार गेंदबाज़ी 23 रन देकर दो विकेट झटके। भारत ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रनों में तीन विकेट चटकाए।

ये होंगी टीमें –

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर