अगले तीन दिनों में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 44.9 लाख डोज उपलब्ध कराएगी केंद्र सरकार
अगले तीन दिनों में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 44.9 लाख डोज उपलब्ध कराएगी केंद्र सरकार

नेशनल डेस्क। देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र सरकार अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 44.9 लाख खुराक उपलब्ध कराएगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि केन्द्र ने अभी तक टीके की 33.63 करोड़ से अधिक खुराक भारत सरकार द्वारा (मुफ्त) या प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की हैं। इनमें से टीकों की कुल 33,73,22,514 खुराक की खपत हुई, जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल है।

मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में टीकों की उपलब्धता बढ़ाकर, बेहतर योजना बना और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित कर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की कोशिश की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net