बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में कुछ दिनों से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के दोस्ती में दरार चल रही थी।
मुंबई। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इस बार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ‘एंग्री यंग मेन’

बने नजर आ रहे हैं। वहीं घर के कई सदस्य सिद्धार्थ पर काफी ज्यादा गुस्सैल किस्म के होने का आरोप
भी लगा चुके हैं। लेकिन सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ और शहनाज गिल के बीच जो कुछ भी हुआ,
वो सिद्धार्थ का काफी क्यूट साइड सामने रखता है। दरअसल इस घर में सिद्धार्थ और शहनाज (Sidharth Shehnaaz)
की दोस्ती काफी अच्छी थी और दोनों काफी हैप्पी भी थे।
आपको बता दें कि इन दोनों के बीच में पिछले कुछ दिनों दोनों एक—दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। अब पब्लिक
तो पब्लिक, खुद शहनाज ही सिद्धार्थ (SidNaaz) से दूर होकर खुश नहीं थीं। इन दोनों के बीच होने वाली मस्ती
को सभी मिस कर रहे थे। लेकिन सोमवार को आखिरकार इनके बीच पैचअप हो ही गया।
अगर आप उस दिन देखे नहीं होंगे तो बता दू…सोमवार के एपिसोड में शहनाज, खेसारी लाल यादव और
शेफाली से कहते हुए नजर आईं कि वह सिद्धार्थ को काफी मिस कर रही हैं। उन्हें जैसी अटैंशन और प्यार
सिद्धार्थ से मिलता था, वैसा उन्हें और किसी से नहीं मिलता। शहनाज ये भी कहते हुए नजर आईं कि सिद्धार्थ
के बीमार है तो मुझे अच्छा नहीं लग रहा….शहनाज काफी परेशान हैं।
इस पर शेफाली ने उन्हें सलाह दी कि अगर वह उन्हें मिस कर रही हैं तो उनसे जाकर मिलती क्यों नहीं जाओ
मिलो और कुछ तो बात करो उनको भी अच्छा लगेगा। तो शहनाज ने कहा, ‘मुझे उससे डर लगात है।’ हालांकि
इसके बाद रात के अंधेरे में शहनाज सिद्धार्थ के बिस्तर पर फूल रखती नजर आईं। शहनाज को यह सब करता
देख सिद्धार्थ हंस पड़े और शहनाज को गले से लगा लिया और दोनों हैप्पी फिलिंग कर रहे थे।