नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आज के दौर में किसी भी समय अपने अकाउंट से पैसे निकालने के लिए लोग ATM का इस्तेमाल करते हैं। जिनमें लोग एटीएम से पैसे निकालने के दौरान संक्रमित हुए हैं। एटीएम का इस्तेमाल करते समय अब आपको बहुत सी सावधानियां बरतने की जरूरत है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपको कोरोना के साथ-साथ साइबर ठगों से सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।

इन बातों का रखे खास ध्यान

सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल

एटीएम से पैसे निकालने से पहले अपने हाथों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। वहीं पैसे संभालने के बाद भी आपको सैनिटाइजर से अपने हाथों को जरूर साफ करना है। ऐसा करने से आप कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बच जाएंगे।

चेहरे को मास्क से ढके

एटीएम की लाइन में खड़े रहने के दौरान आप अपने चेहरे को मास्क से जरूर ढकें। साथ ही लाइन में लगे लोगों से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।

जरूर चैक करें कैमरा

ATM से पैसे निकालने से पहले एक बार चारों तरफ ध्यान से देखें और चैक करें कि कोई पोर्टेब्ल कैमरा सामने की बजाए उल्टी तरफ यानी पीछे तो नहीं लगा हुआ जहां से आपका कार्ड और पिन कवर हो रहा हो।

कार्ड डालने वाली जगह को देखे

पैसे निकालने से पहले कार्ड डालने वाली जगह को ध्यान से देखें अगर आपको कुछ यहां अलग लगता है यानी इसके उपर कोई अन्य डिवाइस लगी हुई लगती है तो सावधान हो जाएं। आपको बता दें कि हैकर इस जगह कार्ड रीड करने वाली चिप लगा देते है जिसमें कार्ड की पूरी जानकारी स्टोर हो जाती है।

पिन डालते समय हाथ से कवर करें एरिया

ATM से पैसे निकालते समय पिन डालना पड़ता है और उस समय आपको पिन एरिए को कवर करने की जरूरत है। फिर चाहे आपके आसपास कोई हो या न हो। हैकर्स कई बार ATM के बाहर से ही आपको देखकर अंदाजा लगा लेते हैं कि क्या पिन लगाया होगा।

कैंसल बटन जरूर क्लिक करें

पैसे निकलने के बाद ATM पर बनें कैंसिल बटन को दबाएं। इससे आपकी जरूरी जानकारी लीक नहीं होगी। ATM से तब तक बाहर न निकलें जब तक स्क्रीन पर दोबारा से वेलकम नहीं आ जाता।

जरूरी हिदायत

ATM बूथ में अगर कोई व्यक्ति मौजूद है तो पहले उसे पैसे निकलनें दें उसके बाद खुद अंदर जाएं। वहीं अगर आपके ATM में से पैसे निकलते समय कोई अंदर आ जाए तो उसे भी बाहर जानें को कहें और अगर इसमें आपकों संदेह होता है तो एटीएम से खुद ही बाहर आ जाएं और उसके जाने के बाद पैसे निकालें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net