बिजनेस डेस्क। सोने के खरीदारी करना सभी को अच्छा लगता है लेकिन पिछले एक साल में सोने के दाम (Gold Price Today 25 October 2020) में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अगर अक्टूबर 2019 से अगस्त 2020 तके भाव की तुलना करें तो सोना लगभग 18000 रुपये से अधिक तक महंगा हो चुका है।

अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक 5031 रुपये सस्ता हुआ सोना
सोने के बढ़ते दाम के चलते यह आम लोगों की पहुंच से ये काफी दूर हो चुका था। अगस्त के दूसरे सप्ताह से सोने के दाम में पांच हजार रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। जिससे आम जनता और ऐसे परिवारों को काफी राहत मिली है जो कि शादी जैसे कार्यक्रम के लिए सोने चांदी के आभूषण खरीदना चाहते थे। अभी तक सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से तुलना करें तो अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक 5031 रुपये सस्ता हो चुका है।
त्योहारी सीजन में सस्ता हो सकता है सोना!
त्योहारी सीजन में सोने ( Gold Price in Festival ) के भाव में और अधिक गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं। शुक्रवार को सोने के दाम ( Gold Price ) में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 75 रुपये गिरकर 51,069 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत ( Silver Rate ) 121 रुपये की तेजी के साथ 62,933 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन बंद भाव 62,812 रुपये प्रति किलो रहा था। हाजिर बाजार की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 59 रुपये की तेजी के साथ 51,122 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
दशहरे से पहले सोने के भाव ( Gold Rate ) में गिरावट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिवाली और धनतेरस तक सोने चांदी के भाव में तेजी से गिरावट आ सकती है। शनिवार को इंदौर के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव में 30 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी हुई।
यह भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने खोज निकाला कोरोना वायरस के शरीर में घुसने का चोर रास्ता
सलाम भारतीय रेलवे: बच्ची को किडनैपर से छुड़ाने 260 किमी तक दौड़ी ट्रेन
MBBS ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए ऑनलाइन पंजीयन आज से शुरू, राज्य कोटा के शेड्यूल का करना होगा इंतजार
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।