टीआरपी डेस्क। टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख 49 वर्षीय एलन मस्क अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। उनकी संपत्ति करीब 105 बिलियन डॉलर हो गई है। इस तरह उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के टॉप-10 अमीरों की गुरुवार दोपहर तक की लिस्ट में एशिया के सबसे बड़े रईस रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दो पायदान नीचे लुढ़क कर नौवें स्थान पर आ गए हैं।

अंबानी दो पायदान लुढ़ककर सातवें से नौवें स्थान पर आ गए

एलन मस्क ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एक पायदान नीचे ढकेल दिया है। उनके नेटवर्थ में 8.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं मुकेश अंबानी दो पायदान लुढ़ककर सातवें से नौवें स्थान पर आ गए हैं। आठवें स्थान पर लैरी एलिशन और सातवें पर लैरी पेज हैं। वॉरे बफेट छठे और मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को 1.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, बावजूद इसके वह पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे पर बर्नार्ड एंड फैमिली है। तीसरे पर बिलगेट्स काबिज हैं।

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट

रैंकिंगरईसनेटवर्थबढ़ोतरी/गिरावट
1जेफ बेजोस182.4 अरब डॉलर-1.6 अरब डॉलर
2बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली139 अरब डॉलर3.1 अरब डॉलर
3बिलगेट्स118.2 अरब डॉलर653 मिलियन डॉलर
4एलन मस्क105.4 अरब डॉलर8.4 अरब डॉलर
5मार्क जुकरबर्ग99.9 अरब डॉलर1.1 अरब डॉलर
6वॉरेन बफेट86.9 अरब डॉलर985 मिलियन डॉलर
7लैरी पेज76.9 अरब डॉलर887 मिलियन डॉलर
8लैरी एलिशन75.8 अरब डॉलर263 मिलियन डॉलर
9मुकेश अंबानी75. 4 अरब डॉलर149 मिलियन डॉलर
10अमानिको74.9 अरब डॉलर329 मिलियन डॉलर

स्रोत: फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर

बता दें कि फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है। जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।