कवर्धा। अवैध गांजा बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर कर रहे आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रज्जू जायसवाल उम्र 40 साल कबीरधाम निवासी ने अपने मकान में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है।

यह भी पढ़ेंःदूध के खाली कैरेट के नीचे छिपा रखा था डेढ़ करोड़ का गांजा, पुलिस को ऐसे हुआ शक, फिर खुला राज
सूचना पर थाना प्रभारी पिपरिया ने थाने की टीम को मुखबिर के बताए पते पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी रज्जू जायसवाल के मकान की तलाशी ली। छापामारी में आरोपी के कब्जे से कुल 4.465 किलोग्राम गांजा कीमती 22,325 रुपए बरामद किया गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…