celebrating 75th Independence Day
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: आजादी के जश्न में इस तरह करें शुभकामनाएं व्यक्त

रायपुर। कल की तारीख वह है जब हमनें 200 साल की गुलामी की जंजीरों को तोड़कर खुले आसमान में सांस ली थी। हजारों लोगों ने इस स्वतंत्रता की वेदी में अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया था। हम इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस उपलक्ष्य में आप अपने लोगों को शुभकामना दे सकते हैं। तो आपके लिए टीआरपी लाया है स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना संदेश। जिसे अपने दोस्त, रिश्तेदारों को आजादी के इस जश्न में सराबोर कर सकते हैं।

इस साल कोरोना वायरस की वजह से अधिकांश कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे। 15 अगस्त के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं। वही 75वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को शुभकामना सन्देश देंगे जो आकाशवाणी दूरदर्शन देखा व सुना जा सकेगा। देशवासी 15 अगस्त के दिन एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, कारोबार बंद होने के बाद बिजनेस पर लगेगी रोक

दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है
Happy Independence Day 

आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Happy Independence Day

यह भी पढ़ें :-   C.G Weather Update : 15 अगस्त को हो सकती है हल्की-मध्यम बारिश, एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं
जो मिट गए देश पर 
हम उनको सलाम करते हैं।
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें :- स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के 1 दिन पूर्व नक्सलियों की तर्ज पर नक्सलियों के ही खिलाफ टांगा गया बैनर, किया अत्याचार का विरोध

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लाल चन्द फ़लक
Happy Independence Day

वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !

Happy Independence Day

यह भी पढ़ें :- सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी सरकार ने

 सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही

यह भी पढ़ें :- राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट को ट्वीटर ने किया अनलॉक

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.