TRP डेस्क : बीती रात बुधवार 1 जून को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की शादी दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज से हुई। आगरा के मैरिज गार्डन में दीपक ने जया के साथ सात फेरों के बंधन में बंध गए। बता दें दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 में पंजाब और सीएसके (CSK) बीच खेले गए एक मुकाबले के बाद जया को भरी स्टेडियम में पूरी दुनिया के सामने प्रपोज किया था। तभी से क्रिकेट फैंस को इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार था। शादी के दौरान दीपक और जया के घर वाले और रिश्तेदार मौजूद रहें। दीपक के भाई और आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेलने वाले राहुल चाहर और उनकी पत्नी ईशानी भी शादी में मौजूद रहीं। जैसा की तस्वीर में देखा जा सकता है, घोड़ी पर बैठे दीपक बेहद खुश नजर आ रहे हैं।


वायरल हो रही शादी की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दीपक वाइट कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ग्रीन कलर की माला पहन रखी है। अपने इस लुक में वे बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। तो वही जया ने भी रॉयल वेडिंग लुक कैरी किया है। साथ ही मेकअप भी उन्होंने बहुत सटल रखा है। इस लुक में जया बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

कौन हैं जया भारद्वाज ?
दीपक चाहर की दुल्हनिया जया भारद्वाज दिल्ली के बारहखंभा की रहने वाली हैं। बता दें कि जया भारद्वाज दिल्ली में एक कॉरपोरेट्स फर्म में काम करती है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हैं। जया ने कला वर्ग से पढ़ाई की है, उसके बाद एमबीए का कोर्स भी किया है। जया सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है, सिद्धार्थ भारद्वाज बिग बॉस के अलावा स्पिलिट्स विला 2 में भी नजर आ चुके हैं। जया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। और इंस्टाग्राम पर उनके 104K फॉलोअर्स है। इंस्टाग्राम पर जया खुद को डायनेमिक एंटरप्रेन्योर और एक नॉनटेक्निकल टैकी बताती हैं।
कब होगी रिसेप्शन पार्टी
दीपक और जया दोनों की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी 3 जून को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। जिसमें एमएस धोनी, विराट कोहली से लेकर शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर और अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को बुलाया गया है। बता दें पीठ की इंजरी के चलते पिछले कुछ समय से दीपक चाहर क्रिकेट से दूर हैं। इस साल मेगा ऑक्शन में CSK ने उन्हें 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन चोट की वजह से वह यह सीजन नहीं खेल पाए। दीपक चाहर के अब तक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे में 10 विकेट, टी-20 मैच में 26 विकेट और 63 आईपीएल मैच में 59 विकेट चटकाए हैं। वहीं पिछले साल आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…