
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में नक्सलियों को साजिश लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में छग बॉर्डर से लगे ओडिशा कोरापुट जिले के ब्यापारीगुड़ा क्षेत्र के मन्त्रियाम और गोविंदपल्ली के बीच आरओपी पर निकली बीएसएफ 51 वीं बटालियन की टीम ने नक्सलियों द्वारा गाड़े गए आइईडी की शिनाख्त कर मौके पर ही डिफ्यूज किया।

बताया जा रहा है कि पार्टी इलाके में आरओपी के लिए निकली थी। इस दौरान एनएच के दो स्थानों पर कुछ जमीनी बदलाव (मिट्टी की ताजा खुदाई) नोट किया गया।आरओपी यानी रोड ओपनिंग पार्टी ने प्रशिक्षित कुत्ते और माइन डिटेक्टर की मदद से इलाके को सुरक्षित किया और तलाशी ली।
इसके बाद कमांडेंट रमन के निर्देशानुसार अधिक सैनिकों को भेजकर पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया और फिर से विस्फोटक डाग और माइन डिटेक्टर की मदद से दो जगहों से आइईडी बरामद कर उसे मौके पर ही डिफ्यूज किया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…