
रायपुर। प्रदेश में करीब 5 दिन पिछड़ने के बाद अब अंततः मानसून बस्तर के करीब पहुंच चुका है। जिसके कारण बस्तर और उसके आसपास के कुछ क्षेत्रों में स्थानीय प्रभाव से वर्षा हुई है। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में प्री मानसून की बारिश भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें – 7 जून तक छत्तीसगढ़ में होगी मानसून की दस्तक
इसके साथ ही आने वाले कुछ घंटों में बिलासपुर, रायगढ़, कोंडागांव, बालोद, गरियाबंद, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, जांजगीर, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली एवं अन्य कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…