नई दिल्ली। कॉमेडी कर हंसाने के साथ लोगों का भरपूर मनोरंजन कराने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत ठीक नहीं है। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है। खबर है कि उनको हार्ट अटैक आया है। उनके भाई और पीआर ने इसकी पुष्टि की है।

पत्रकारों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी वे बेहोश होकर गिर पड़े। राजू श्रीवास्तव को फौरन अस्पताल में ले जाया गया। वहीं फैंन्स राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन के साथ ही उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…