कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के कोटा में 21 वर्षीय एक छात्रा ने अपनी विदेश यात्रा के वास्ते 30 लाख रुपये जुटाने के मकसद से अपने अपहरण का झूठा नाटक किया। अपहरण को लेकर मची अफरा-तफरी के बीच जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। काव्या (21) नामक इस छात्र को उसकी मां एक होस्टल में रहने तथा कोचिंग क्लास करने के लिए यहां छोड़कर गयी थी लेकिन वह पिछले साल महज तीन दिन ही यहां रही।

राजस्थान के कोटा के एक अपहरण की खबर पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एनईईटी की छात्रा काव्या धाकड़ के अपहरण की खबर आई जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। काव्या कोटा में पढ़ाई कर रही थी और 17 मार्च से लापता थी। उसके फोन की आखिरी लोकेशन गुरुग्राम में ट्रेस की गई थी। पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची तो पूरा मामला ही पलट गया। इसके बाद जो बात सामने आई उससे सब चौंक गये।

प्रेमी के साथ लिव इन में रहा रही थी छात्रा

कोटा में अपनी मां द्वारा एक छात्रावास में रखे जाने के बाद काव्या इंदौर चली गयी और वहां अपने पुरूष मित्र के साथ रह रही है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि 21 साल की काव्या ने विदेश यात्रा का प्लान बनाया था जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. इस वजह से उसने 30 लाख रुपये जुटाने के लिए पूरी योजना तैयार की और अपने अपहरण का झूठा नाटक किया।

अभी तक नहीं मिली है काव्या

पुलिस के अनुसार काव्या का एक दोस्त जांच में सहयोग कर रहा है और उसी ने पुलिस को बताया कि काव्या और दूसरा मित्र विदेश जाना चाहते थे लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने फिरौती के लिए अपहरण का का नाटक रखा। माना जाता है कि काव्या और दूसरा मित्र साथ में हैं। हालांकि पुलिस अभी तक काव्या को बरामद नहीं कर सकी है।

टेंशन में है पूरा परिवार

मामले को लेकर कोटा पुलिस ने जो जानकारी दी उसके अनुसार, काव्या अपने माता-पिता को तस्वीरें और मैसेज भेज रही थी। ऐसा वह इसलिए कर रही थी ताकि परिवार को विश्वास हो जाए कि उसका अपहरण किया गया है। काव्या के माता-पिता मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले हैं। परिवार से जब 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और हाथ-पैर बंधे बेटी की तस्वीर भेजी गई, तो वे चौंक गये। इसके बाद परिवार की ओर से कोटा पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई। शिकायत में कहा गया कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है।