0 संदेहियों को हिरासत में लेने की खबर
0 दूसरी हत्याओं का भी हो सकता है खुलासा

मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लगभग साल भर पहले हुई भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या के मामले में आज जिला मुख्यालय मानपुर में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मामले में 6 संदेहियों को हिरासत में लिए जाने की खबर है। इनमें कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं और इनमें से एक टेरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद आरोपी का भाई भी है।
छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल शांत होने के ठीक दूसरे दिन सुबह सबेरे मोहला- मानपुर, अंबागढ़- चौकी जिले के मानपुर मुख्यालय में NIA ने दबिश दी। जानकारी के मुताबिक, औंधी थाना क्षेत्र के चार इलाकों में टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि, बीजेपी नेता बिरझू तारम की हत्या के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

टारगेट किलिंग की जताई गई थी आशंका
पिछले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जिले के औंधी चौकी क्षेत्र के औंधी सरखेड़ा गांव निवासी बीजेपी नेता बिरझू तारम (56) की 20 अक्टूबर 2023 को रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीजेपी नेताओं ने इस मामले में टारगेट किलिंग की आशंका जताते हुए NIA से जांच कराये जाने की मांग की थी। यह वारदात तब की गई जब तारम दुर्गा पंडाल से पूजा कर लौट रहे थे।
बता दें कि उस समय विधानसभा चुनाव के दौरान मोहला में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सभा भी थी। रमन सिंह मोहला-मानपुर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी संजीव शाह की नामांकन रैली में पहुंचे थे। मोहला की सभा में बिरजू भी शामिल हुए थे। वहां से लौटने के बाद सरखेड़ा में देर शाम उनकी हत्या कर दी गई। डॉ रमन सिंह औंधी सरखेड़ा में शव यात्रा में भी शामिल हुए थे।

आधा दर्जन लोगों के घरों में दी दबिश
सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की नक्सलियों से टारगेट किलिंग कराने वालों की लंबे समय से गिरफ़्तारी किये जाने की चर्चा इलाके में चल रही थी। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम द्वारा आईटीबीपी, जिला पुलिस बल के सुरक्षा घेरे के साथ मानपुर के औंधी पहुंचकर 6 जगहों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल लोगों को हिरासत में लेने के संकेत मिले हैं।
इनमें मानपुर नगर मे दो जगह तथा औंधी थाना क्षेत्र के चार जगहों पर NIA ने दस्तक दी। NIA की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
संदेहियों में सरकारी कर्मचारी भी शामिल
मीडिया सूत्रों के मुताबिक संदेहियों में दो शिक्षक भी शामिल हैं। इनमें से एक बृजेश सिंह है, जो 6 माह पहले NIA द्वारा टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार सुरजू टेकाम का भाई बताया जा रहा है। टेकाम फ़िलहाल रायपुर में जेल में बंद है। मानपुर के ही अंगद सलामे को भी हिरासत में लिया गया है। इसी तरह औंधी, सरखेड़ा से गोविन्द वालको समेत तीन लोगों को पकड़ा गया है। मृतक बिरझू तारम इसी गांव के रहने वाले थे।
पूर्व की हत्याओं का भी खुलासा होने की उम्मीद
दरअसल इस इलाके में पूर्व में भी अनेक लोगों की नक्सल हत्या हो चुकी है। वर्तमान में जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके बारे में बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सलियों के सहयोगी हैं और इलाके में इनकी धमक है। जो भी इनकी इच्छा के मुताबिक काम नहीं करता था, उनकी ये नक्सलियों से हत्या करवा दिया करते थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, मगर इलाके के जानकार कहते हैं कि अगर NIA गंभीरता से जांच करेगी तो अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकेगा।
इस मामले में एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में नक्सलों के द्वारा की गई थी। जिसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। इसी जांच को लेकर NIA की टीम जिले में दस्तक दी है और गिरफ्तारियां भी सुनिश्चित की जा रही है।