Gas cylinder blast Gas cylinder blast in wedding ceremony, 5 died, 61 injured
Gas cylinder blast Gas cylinder blast in wedding ceremony, 5 died, 61 injured

जयपुर। Gas cylinder blast: राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ के समीप भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। सीएम गहलोत गहलोत आज जोधपुर पहुंचे और घायलों से मिले। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि 61 लोग झुलस गए है।

Gas cylinder blast: सीएम गहलोत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों से मिले। बता दें जोधपुर जिले के शेरगढ़ के समीप भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से करीब 61 लोग झुलस गए थे।

Gas cylinder blast: थानाधिकारी देंवेंद्र सिंह के अनुसार इस हादसे में 61 से ज्यादा लोग झुलस गए है। सूचना मिलते ही जोधपुर, बालोतरा से फायर ब्रिगेड फेजी गई। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी अनिल कयाल मौके पर पहुंच गए हैं।