टीआरपी डेस्क। यदि आप दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। Indian Railways कोरोना काल में सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रहा है।

पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने बताया कि भारतीय रेल त्यौहारी सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है।
त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को स्पेशलों ट्रेनों का तोहफा देने जा रहा है। इन ट्रेनों के फेरे (Indian Railway Special Train) को बढ़ा दिया गया हैं।
भारतीय रेलवे ने पूर्वा एक्सप्रेस (Purwa Express) के फेरों में बढ़ोतरी की है। ये ट्रेनें दिल्ली से हावड़ा (Delhi to Howrah Train) के बीच चलती हैं। जो पटना और धनबाद होते हुए अपने गंतव्य (Delhi To Patna Train) तक पहुंचती हैं।
इन ट्रेनों के बढ़े फेरे
1. 5 अक्टूबर से हावड़ा जंक्शन से पटना होते हुए नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02303) सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
2. 6 अक्टूबर से नई दिल्ली से धनबाद होते हुए हावड़ा जंक्शन जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02382) सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।
3. 7 अक्टूबर से हावड़ा जंक्शन से धनबाद होते हुए नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02381) बुधवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी।
4. 8 अक्टूबर से नई दिल्ली से पटना होते हुए हावड़ा जंक्शन जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02304) बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।
त्योहारी सीजन में चलेंगी और 200 ट्रेनें
रेलवे बोर्ड स्थानीय प्रशासन से कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के आधार पर और ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। फिलहाल अनुमान है कि करीब 200 ट्रेनें चलेंगी। मगर यह संख्या और ज्यादा भी हो सकती है।
15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें
बता दें कि यह पहले ही स्पष्ट हो गया था कि भारतीय रेल त्योहारी सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है। रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 22 मार्च से रद हैं। रेलवे ने दिल्ली को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली 15 विशेष राजधानी ट्रेनें का संचालन 12 मई से और एक जून से लंबी दूरी की 100 ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। रेलवे 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनें भी चला रही है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।