BIG NEWS: प्रदेश के शासकीय अस्पताल में तीन डॉक्टरों समेत एक मरीज Corona पॉजिटिव मिलने से मचा हडकंप, महाराष्ट्र बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती
BIG NEWS: प्रदेश के शासकीय अस्पताल में तीन डॉक्टरों समेत एक मरीज Corona पॉजिटिव मिलने से मचा हडकंप, महाराष्ट्र बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती

टीआरपी डेस्क। देश की पहली कोरोना मरीज एक बार फिर से कोविड वायरस की चपेट में आ चुकी है। केरल के त्रिशूर तिब्बी खिदमात से जुड़े अफसरों ने मंगल को इसकी जानकारी दी। जानकारी अनुसार, लड़की की तबीयत फिलहाल ठीक है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अभी घर पर ही क्वारंटीन रखा गया है।

देश में कोरोना का पहला मामला

बता दें, पहली कोरोना मरीज केरल के थ्रिसूर की रहने वाली है। जो वुहान में मेडिकल की पढ़ाई करती थी। वह पिछले साल चीन के वुहान (Wuhan) से लौटी थी। वुहान वही शहर है जहां कोरोना का पहला केस सामने आया था। पिछले साल 30 जनवरी को उसकी कोविड रिपोर्ट (Covid Report) पॉजिटिव आई थी। यह देश में कोरोना का पहला मामला था।

यह भी पढ़े: दावा- 4 जुलाई से ही देश में कोरोना की तीसरी लहर दे चुकी है दस्‍तक! कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़े दे रहे संकेत

हालांकि वह कोरोना से ठीक हो चुकी थी लेकिन करीब डेढ़ साल बाद फिर से वह कोरोना की चपेट में आ गई है। डीएमओ डॉ. केजे रीना ने बताया कि अभी उसमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं है यानी कि वह एसिम्प्टोमैटिक (Asymptomatic) है और उसे घर पर ही क्वारनटीन कर दिया गया है। उसकी लगातार निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़े: IMA की चेतावनी- धार्मिक यात्राएं-पर्यटन रोकें, वर्ना जल्द आएगी कोरोना की तीसरी लहर

उन्होंने बताया कि उसने अभी तक कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) भी नहीं लगवाई थी। अधिकारी ने बताया कि परिवार का कोई भी सदस्य सक्रमित नहीं हुआ है। दोबारा कोरोना होना कोई नई बात नहीं है और कुछ स्वास्थ्य कार्यकर्ता दो बार संक्रमित हुए हैं।

दोबारा टेस्ट कराने पर रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

जानकारी अनुसार, छात्रा दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रही थी। जब उसका दोबारा टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। परिवार ने कहा कि उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उसने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज भी ली है। बता दें, कोरोना महामारी के दौरान जो छात्र चीन से वापस लौटे थे उनको वापस से जाने की अनुमित नहीं मिली है। छात्रा को जब कोरोना हुआ था तब उसने लगभग एक महीना अस्पताल में बिताया था। उसके दो दोस्त जो वुहान से उसके साथ यात्रा की थी, बाद में उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

यह भी पढ़े: कोरोना की रफ्तार सुस्त होने के बाद एकबार फिर गुलजार होने लगे प्रदेश के पर्यटन स्थल… ये टूरिस्ट प्लेस हैं लोगों की पहली पसंद

पिछले 24 घंटों में लगाई जा चुकी है, 40,65,862 वैक्सीन  

हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई दोबारा से कोरोना संक्रमित हुआ है। देश और दुनिया में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जब कोई कोरोना से ठीक होने के बाद फिर से कोरोना संक्रमित हो गया। फिलहाल देश में युद्धस्‍तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की 40,65,862 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,14,67,646 हो गया है।

यह भी पढ़े: कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर बढ़ा लॉकडाउन, तय हुआ साप्ताहिक बंदी का दिन

वहीं देश में अब संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.40 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.81 फीसदी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 17,40,325 सैंपल टेस्ट किए गए। साथ ही कहा कि सोमवार तक कुल 43,40,58,138 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर