Explosion near fashion show venue in Imphal, Manipur Explosion near fashion show venue in Imphal, Manipur Sunny Leone was about to attend
Explosion near fashion show venue in Imphal, Manipur Explosion near fashion show venue in Imphal, Manipur Sunny Leone was about to attend

इंफाल। Explosion near fashion show venue in Imphal, Manipur:: मणिपुर के इंफाल में फैशन शो वैन्यू के पास धमाका होने से अफरा तफरी मच गई। इस फैशन शो बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार सनी लियोनी शिरकत करने वाली थी। इस धमाके की जानकारी शो के एक अधिकारी ने साझा करते हुए बताया कि विस्फोट काफी शक्तिशाली था, हालांकि इसमें किसी के भी क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं आई है।

Explosion near fashion show venue in Imphal, Manipur:: अधिकारी ने कहा कि इंफाल में शनिवार को एक फैशन शो कार्यक्रम वेन्यू के पास एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें अभिनेत्री सनी लियोन शामिल होने वाली हैं। हालांकि, मणिपुर की राजधानी के हट्टा कांगजीबंग इलाके में हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Explosion near fashion show venue in Imphal, Manipur:: जानकारी के अनुसार धमाका कार्यक्रम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुआ है। अधिकारी ने बताया है कि, ‘यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी ग्रेनेड के कारण हुआ था या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।’